महाराष्ट्र में बदले सियासी समीकरणों के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर घमासान मच गया है। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार अगले कुछ दिनों के भीतर होना है। ऐसे में एनसीपी से आए नेताओं को मंत्री बनाने के बाद अब उनको विभाग भी दिया जा सकता है। सूत्रों की माने तो, शिंदे गुट के विधायकों ने शनिवार की देर रात को अहम बैठक की। जिसके बाद पार्टी को यह तक अल्टीमेटम दे दिया कि अगर उनके विधायकों को मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री की जगह नहीं मिलती है, तो पिछले एक साल से उनकी पार्टी के बने मंत्रियों को हटाए। इसके बाद नए विधायकों को मंत्री बनाया जाए। शिंदे गुट की ओर से आए इस अल्टीमेटम से अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में मंथन का दौर जारी है।
Place your Ad here contact 9693388037