राजधानी पटना में रविवार को सियासी हलचल देखने को मिली। भाजपा के साथ गठबंधन करने की अटकलों के बीच चिराग पासवान ने आज अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने चिराग को गठबंधन में शामिल होने का फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है। बैठक के बाद चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने मुझे एनडीए के गठबंधन को लेकर कोई भी फैसला लेने के लिए मुझे अधिकृत किया है। फिलहाल, अभी बैठकों का दौर चलेगा। उसके बाद जो भी फैसला होगा, वह सार्वजनिक कर दिया जाएगा। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से पटना में मुलाकात की बात पर उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की है। उनके साथ कई विषयों पर चर्चा और बातचीत हुई है।
सूत्मारों की माने तो दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने की डील फाइनल कर ली है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से पटना में मुलाकात के बाद यह बात सामने आ रही है कि वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में बतौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हो रहे हैं। वह कौन सा विभाग संभालेगे, अब सिर्फ इस बात पर फैसला लेना है।
Place your Ad here contact 9693388037