पुलिस रिमांड के आवेदन पर सुनवाई सोमवार को
साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन केस गिरफ्तार मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के फंड मैनेजर भगवान भगत और उसके सहयोगी टिंकल भगत शनिवार को कांके रोड स्थित जज कॉलोनी के आवासीय कार्यालय में ईडी के प्रभारी न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जेल भेज दिया गया। ईडी ने दोनों को मनी लाउंड्रिंग मामले में शुक्रवार को पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व गिरफ्तार आरोपियों को सिविल कोर्ट स्थित ईडी कोर्ट में लाया गया। शनिवार होने के कारण सिविल कोर्ट में अवकाश था। वहां से दोनों को जज कॉलोनी ले जाया गया था। ईडी दोनों आरोपियों से अवैध खनन और उससे जुड़े जुर्म के बारे में पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। ईडी की ओर से पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन दिया गया। जिस पर सोमवार को ईडी कोर्ट में सुनवाई होगी। अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को ईडी टीम दोनों को जेल से अपने साथ पूछताछ के लिए ले जाएगी।