पर्यावरण संकट के इस दौर में प्रकृति के सतत विकास में हर आयु के लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। पौधरोपण हमारा महत्वपूर्ण दायित्व है। पर्यावरण के मद्देनजर समाज अब पहले की तुलना में अधिक जागरुक हुआ है। जिसको आगे बढ़ाने की जरुरत है। ये बातें शुक्रवार को मौलाना मजहरूल हक़ अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार ने कही। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में प्रोफेसर के साथ विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसको एनवायरनमेंट वारियर्स के बैनर तले आयोजित की गयी थी। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पौधरोपण के प्रति सजक करना था। विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश ने कहा कि पर्यावरण के महत्व को युवा वर्ग बहुत ही गंभीरता से ले रहा है। वे खुद तो पौधरोपण कर ही रहे है, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
डॉ रणजीत ने कहा कि पौधरोपण कर के ही हमारा दायित्व खत्म नहीं हो जाता है। इसके साथ ही पौधों की देख-रेख भी अहम है। पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता है। डॉ निखिल ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर को हरा भरा रखने हम सब की दायित्व है। हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए। फ़ारसी विभाग के अध्यक्ष जमशेद आलम ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना का एक हिस्सा है। हम सब को मिलकर जल जंगल जमीन की सरंक्षण करनी है। पौधरोपण कार्यक्रम में सभ्यता, ज्योति, प्रीति , नितेश, ममता , आदित्य, मुस्कान, तहरीम, बरिरह, अर्शी, अभिजीत, नाज, निश्चल, निर्भय समेत अन्य उपिस्थत थी।