संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। भारत ने बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर सुरक्षा परिषद की बहस के दौरान जम्मू-कश्मीर की जिक्र करने वाली पाक की टिप्पणी की आलोचना करते हुए उसे राजनीति से प्रेरित और जहरीली करार दिया। यू एन में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर आशीष शर्मा ने खुली बहस में कहा कि जो लोग कट्टरता में डूबे हुए हैं, उनके लिए बहुलवादी समाज को समझना कठिन है। काउंसलर आशीष शर्मा ने कहा कि मुझे मेरे देश के खिलाफ एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से भी की गई राजनीति से प्रेरित और तुच्छ टिप्पणियों का भी जवाब देना चाहिए। लेकिन मैं उन पर प्रतिक्रिया देकर भारत पर उनकी जहरीली टिप्पणियों को प्रतिष्ठित नहीं करूंगा। जो लोग कट्टरता में डूबे हुए हैं, उनके लिए बहुलतावादी समाज को समझना मुश्किल होगा। आशीष शर्मा ने जोर देकर यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे। पाकिस्तान के प्रतिनिधि का इस पर चाहें जो रुख हो।