दरभंगा जिले में शंकर लोहार से सिसौनी तक हो रहे सड़क निर्माण के बीच कोणी घाट पर बने पुराने पुल को तोड़कर निर्माण कंपनी में डायवर्जन बना दिया था। इससे लोगों का आवागमन हो रहा था। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण कमला नदी में आए उफान के कारण 18 लाख में बना डायवर्जन टूट गया। जिससे 20 पंचायत के लोग प्रभावित हुए है। वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते डायवर्जन बाढ़ के पानी का भेट चढ़ गया है। वहीं, सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी ने बताया कि अचानक दो-तीन दिनों से पानी बढ़ने लगा था। अचानक बुधवार की रात सात बजे तेज रफ्तार पानी की धार ने इसे तोड़ दिया। वहीं पुल निर्माण जून 2022 से किया जा रहा है। 76 लाख रुपये से निर्मित होने वाली है सड़क, इसकी जिम्मेदारी भारतीय इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दी गई है। इसका टेंडर साल 2021 में हुआ था। वही काम पूरा करने का समय 2024 के मार्च तक दिया गया था।