झारखंड अधिवक्ता मंच के बैनर तले झारखंड एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। यह मैच आठ और नौ जुलाई को सुबह आठ बजे से शुरु होगा। इसमें प्रदेश के कुल 12 टीमों का चयन हो चुका है। सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को मंच के अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आठ जुलाई को सुबह 8 बजे से पहला मैच झारखंड हाईकोर्ट ग्रीन पैंथर एवं झारखंड हाईकोर्ट टीम नंबर दो के बीच होगी। उसके उपरांत दूसरा मैच केदार साहू एवं एसोसिएट प्रणाम विनोद साहू कुमार सिंह एवं एसोसिएट के बीच 10 बजे से होगी। तीसरा मैच शैलेश कुमार सिंह एवं एसोसिएट बनाम रूपेश कुमार एसोसिएट के बीच दोपहर 12 बजे होगी। चौथा मैच गुमला बारिशन बनाम फाइटर के बीच दोपहर दो बजे से होगी। पांचवा मैच नंदकिशोर राम राम रूपेश कुमार एसोसिएट के बीच शाम चार बजे होगी। जिसके उपरांत में नौ जुलाई की सुबह 8 बजे छठा मैच होगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच उसी दिन ढाई बजे खेली जाएगी। वहीं महिलाओं का क्रिकेट दोपहर एक बजे से होगी। जिसमें हाईकोर्ट एवं जिला बार एसोसिएशन की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मैच होगी। बैठक में विनोद कुमार सिंह, अमन कुमार, राहुल, अनूप कुमार, ज्योति आनंद, विशाल आनंद,परिजात कुमार, सौरव, सचिन, आनंद कुमार, बंदिश कुमार, प्रशांत कुमार कुशवाहा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।