रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंत्रालय के छह बड़े विभागों को देश की रक्षा क्षमताएं बढाने के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने को कहा है। इसको लेकर 15 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट देनी होगी। रक्षामंत्री ने गुरूवार को रक्षा मंत्रालय के छह बड़ विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए आयोजित चिंतन शिविर के बाद ट्वीट कर कहा कि बैठक में विस्तार से सार्थक चर्चा हुई। देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत बनाने और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्य योजना और 15 दिन के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। वही घरेलू रक्षा विनिर्माण में स्वदेशीकरण बढ़ाने, सेवारत व सेवा निवृत सैनिकों को बेहतर स्वास्थ्य , वेतन, पेंशन और रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन के विभिन्न अनुसंधान संगठनों के साथ सहयोग बढ़ाने और भविष्य के रोडमैप से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की गयी।