आदिवासी संगठन ने युनिफोर्म सिविल कोड और मध्यप्रदेश में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ल के आदिवासी लड़के पर पेशाब करने की घटना का विरोध प्रदर्शन किया। जिसको लेकर केन्द्रीय सरना संघर्ष समिति ने गुरुवार को जुलूस निकाला। यह जुलूस जयपाल सिंह स्टेडियम, शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचा। इसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने भाजपा के खिलाफ जमकर कर नारेबाजी की । इसका नेतृत्व केन्द्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी विरोधी पार्टी है। इसके झासा में आदिवासी समाज कभी नहीं आएगे। ये आदिवासी का सम्मान नहीं करती है ।आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। इससे पूरे प्रदेश शर्मशार हुआ है । इस घटना से आदिवासी समाज रोष में है।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार निरंकुश और आदिवासी विरोधी हो गयी है । वहां के आदिवासियो को प्रताड़ित किया जा रहा है । इसे बर्दाश्त नही करेंगे । उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि अगर युनिफोर्म सिविल कोड लागू होता है, तो आदिवासीयों का अस्तित्व खतरे मे पड़ जाएगा। परंपरा रिती रिवाज सब समाप्त हो जाएगे। इस लिए इसका हर स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने केन्द्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इसे अविलंब निरस्त करें । जुलूस में आल्विन लकड़ा, अजय कच्छप, शाशि उरांव, विकास तिर्की, सती तिर्की, अनिता उरांव, कुईली उरांव, नीलम उरांव, प्रर्मिला उरांव, बसंती कुजूर , शोभा तिर्की , मीणा गाड़ी , सिटया उरांव, पर्वती टोप्पो, विरदी कुजूर, गुड्डी उरांव , कुलदीप उरांव, महादेव उरांव , मनोज उरांव, भानू उरांव, सुनिता कुजूर, पिंकी कुजूर, रीता खलखो, पर्वती लकड़ा, दुलारी उरांव समेत अन्य उपिस्थत थे।