ईडी कोर्ट में सोमवार को बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद बिक्री मामले पर सुनवाई किया गया। जिसमें चार्जशीटेड कोलकाता के व्यवसाई अमित अग्रवाल और जगतबंधु टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष की जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई हुई। इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 7 जुलाई निर्धारित की है। दरअसल 7 जून को इन दोनों गिरफ्तारी कोलकाता से हुई थी। जिसके बाद कोर्ट ने इन दोनों को 72 घंटे की पूछताछ के बाद 12 जून को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। वही, ईडी ने इन दोनों आरोपियों सहित दस के खिलाफ ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय के कोर्ट में 10 जून को चार्जशीट दाखिल कर दिया था। बताया जाता है कि प्रदीप बागची ने सेना की उक्त जमीन जिसको दिलीप घोष को बेची थी। उस कंपनी का अघोषित मालिक अमित अग्रवाल है। इसी आधार पर ईडी ने अमित अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया है। दोनों ने 24 जून को जमानत की गुहार लगाते हुए जमानत अर्जी दाखिल की है।