कूच बिहार में छिटपुट हिंसा की घटना कम होना के नाम नहीं ले रही है। इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस हिंसा प्रभावित कूच बिहार जिले के स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। जहां पिछले रात को फिर से झड़पें हुईं थी। राज्यपाल बोस ने कूच बिहार के एक निजी अस्पताल का दौरा भी किया। जहां उन्होंने दिनहाटा हिंसा के घायलों से मुलाकात की। शनिवार रात को दिनहाटा इलाके में हुई झड़पों में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्तियों में तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार के परिजन भी शामिल है। राज्यपाल ने रातभर स्थिति की निगरानी कर राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा, पुलिस अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। वही राज्यपाल ने अस्पताल के अधिकारियों से बात कर घायलों को बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने को कहा।
Place your Ad here contact 9693388037