आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर ने अपने निजी इस्तेमाल के लिए बैंक के पैसों का दुरुपयोग किया। यह बातें केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने कोर्ट में बताया। सीबीआई ने बताया कि चंदा कोचर ने 64 करोड़ रुपए की रिश्वत ली है। जिसमें वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को लोन देने में धोखाधड़ी और अनियमितताएं बरती गई है। एजेंसी ने इस मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और अन्य के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट से संज्ञान लेने का अनुरोध किया। चार्जशीट में बताया गया है कि चंदा कोचर ने लोन के मानकों पर खरी नहीं उतरने वाली वीडियोकॉन ग्रुप कंपनियों को लोन दिया। इसके बदले में उन्होंने 64 करोड़ रुपये की रिश्वत ली और वीडियोकॉन के स्वामित्व वाले मुंबई के चर्चगेट में स्थित एक फ्लैट को उनके परिवार के नाम ट्रांसफर करााए गए।
Place your Ad here contact 9693388037