सावन के दौरान पहाड़ी मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए अरघा सिस्टम से जलाभिषेक की व्यवस्था किया जाएगा। यह व्यवस्था परिसर में स्थित सभी मंदिरों में उपलब्ध रहेगी। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो ,इसके लिए एक हजार लोटा भी खरीदें जाएगा। ये बातें उपायुक्त सह पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में श्रावण माह के सफल संचालन को लेकर आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सावन को लेकर विशेष रुप से पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार के साथ हर सोमवार को मंदिर में पुष्प से सजावट किया जाएगा। सरकारी पूजन के बाद भक्तों के लिए पट सुबह 3 : 30 बजे खोल दिए जाएगे। उन्होंने कहा कि सावन के दौरान शिव भक्तों के भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मंदिर परिसर के बाहर जिला प्रशासन सुरक्षा और यातायात व्यवस्था लिए बैरेकेटिंग लगाएगी। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन खोया पाया और अन्य सूचना देने के लिए साउण्ड सिस्टम लगाने, पहाड़ी मंदिर एवं परिसर में निर्बाध प्रकाश व्यवस्था , पुलिस बल, चिकित्सा दल , वोलिएन्टर, पाहन और समिति के सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, नगर निगम, चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति को लेकर संबंधित विभाग को अनुरोध पत्र भेजा जाएगा। जिससे किसी प्रकार की घटना से निपटा जा सकें। उन्होंने मंदिर परिसर में लगे पानी के पाईप लाईन, नल और सेड की मरम्मति आवश्यकता अनुसार करने का निर्देश भी जारी किया है।