सेबी ने टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO को मंजूरी दे दी है जो लगभग दो दशकों में टाटा समूह की ओर से आने वाला पहला सार्वजनिक निर्गम ( IPO ) होगा। टाटा समूह की कंपनी ने मार्च में सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे। यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) है । जिसके तहत बिक्री करने वाले शेयरधारक 9.57 करोड़ इकाइयों की बिक्री करेंगे। जो इसकी चुकता शेयर पूंजी का 23.60 प्रतिशत है। यह आईपीओ बहुप्रतीक्षित है क्योंकि बीते 19 सालों में टाटा समूह की ओर से आने वाला यह पहला आईपीओ है। इससे पहले टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ जुलाई 2004 में आया था। तब से निफ्टी का यह स्टॉक शेयर दलाल स्ट्रीट पर सबसे बड़े वेल्थ क्रिएटर्स में से एक रहा है। वही अब इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग 11.7 लाख करोड़ रुपये है।
Place your Ad here contact 9693388037