भाजपा सांसद सह भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर कथित यौन उत्पीड़न मामले पर मंगलवार को सुनवाई की गयी। जिसके बाद इससे एक जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। सांसद सिंह के खिलाफ दायर लंबे आरोप पत्र को देखने के बाद अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरजीत सिंह जसपाल ने मामले को स्थगित कर दिया। जिसके बाद अगली सुनवाई की तारीख एक जुलाई 2023 मुकर्रर कर दी गयी है। वही, अदालत ने आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों की ओर से अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाले एक आवेदन पर सुनवाई के बाद उसे वापस लेने का निर्देश दिया। अदालत ने यह कहते हुए आवेदन वापस लेने के लिए कहा कि इस मामले में आरोप पत्र पहले ही दायर किया जा चुका है। इसलिए अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाले आवेदन को वापस ले लिया जाए।
Place your Ad here contact 9693388037