भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को लॉन्च कर दिया गया है। वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण स्पेस में किया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। शाह के पोस्ट वाले वीडियो में ट्रॉफी को लॉन्च करते हुए दिखाया गया है। सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई और 16 नवंबर को कोलकाता में होंगे। वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा।
ट्रॉफी हुई लॉन्च
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को स्पेस में लॉन्च किया गया है। किसी भी खेल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इस तरह से ट्रॉफी को स्पेस में भेजा गया है। ट्रॉफी का अनावरण जमीन से 1,20,000 फीट की ऊंचाई से किया गया है। इसके साथ ही वीडियो के अनुसार ट्रॉफी को माइनस 65 डिग्री के तापमान में लॉन्च किया गया है। वीडियो के आखिर में ट्रॉफी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में लैंड करती हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर यह ट्रॉफी का अनोखा अनावरण फैन्स को काफी रास आ रहा है।
वर्ल्ड टूर पर जाएगी ट्रॉफी
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अब विश्व टूर पर जाएगी। 27 जून से लेकर 14 जुलाई तक ट्रॉफी भारत में रहेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पीएनजी, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान समेत कुल 18 देशों का दौरा करेगी। भारत में वापस से ट्रॉफी का आगमन 4 सितंबर को होगा और इसके बाद ट्रॉफी यहीं रहेगी।