बाजार में टमाटर का भाव इन दिनों लोगों को रुला रहा है। देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो के पार हो गई है। थोक मंडियों में इसके भाव 70 रुपये से 80 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। जानकारों के अनुसार बीते एक हफ्तों के दौरान ही बाजार में टमाटर की कीमतें दोगुना और कहीं-कहीं उससे भी ज्यादा हो गईं हैं। गाजियाबाद की थोक सब्जी मंडी से टमाटर खरीद कर खुदरा बाजार में पिछले हफ्ते जो टमाटर 30 से 40 रुपये के भाव पर बिक रहा था। उसकी कीमतें अब 70 से 90 और कहीं-कहीं सौ रुपये किलो तक पहुंच गईं हैं।
झारखंड सहित कई राज्यों में टमाटर की कीमतें आसमान पर
टमाटर की कीमतों का आसमान छूता भाव सिर्फ दिल्ली एनसीआर के बाजार में नहीं है, उत्तर प्रदेश के अलावे महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में भी बीते कुछ हफ्तों के दौरान टमाटर की कीमतो में बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है
Place your Ad here contact 9693388037
Previous ArticlePOK हमेशा से हमारा हिस्सा : राजनाथ सिंह