2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे विपक्षी दलों का नाम सामने आया है। इसका नाम पीडीए बताया जा रहा है। हालांकि, इसको लेकर अभी मुहर नहीं लगी है। सीपीआई के हवाले से विपक्षी गठबंधन का नाम पीडीए सामने आने को लेकर कांग्रेस का कहना है कि अब तक नाम तय पर चर्चा नहीं हुई है।सूत्रों ने पीडीए नाम के सुझाव का खडंन भी नहीं किया है। हालांकि, इसका हिंदी अनुवाद पेचीदा जरूर है। सीपीआई के मुताबिक, विपक्षी गठबधंन का नाम पीडीए देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन होगा। वहीं, इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी एनडीए के मुकाबले पीडीए पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक गठबंधन का नारा दे चुके हैं। विपक्षी दलों की अगली बैठक 12 से 14 जुलाई के बीच शिमला में होनी है। ये बैठक दो दिवसीय होगी। जिसमें कई अहम फैसले होने हैं। माना जा रहा है कि पंद्रह दलों के विपक्षी गठबंधन का नाम पीडीए और संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार का नाम तय किया जा सकता है।