हॉकी इंडिया ने रविवार को बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में 26 जून से 19 जुलाई तक होने वाले सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 39 सदस्यीय कोर संभावित समूह की घोषणा की। इस शिविर के समापन के बाद भारतीय टीम स्पेन के टेरासा रवाना होगी। जहां वह स्पेनिश हॉकी फेडरेशन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इंग्लैंड, स्पेन और नीदरलैंड का सामना करेगी। चार देशों के इस टूर्नामेंट के बाद भारत घरेलू सरज़मीन पर तीन अगस्त से शुरू होने वाली प्रतिष्ठित हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 में हिस्सा लेगा। इस टूर्नामेंट में भारत का सामना कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन से होगा। शिविर के लिये चुने गये कोर समूह में गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, पवन मलिक, प्रशांत कुमार चौहान, डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीव ज़ेस, संजय, यशदीप सिवाच, दिप्सन टिर्की और मंजीत शामिल हैं। वहीं शिविर में बुलाये गये मिडफील्डरों में मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलकंठ शर्मा, राजकुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहिल मौसी और मनिंदर सिंह शामिल हैं। जबकि फॉरवर्ड खिलाड़ियों की सूची में एस कार्ती, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और पवन राजभर का नाम सम्मिलित किया गया है।
यह साल भारतीय टीम के लिये सितंबर में चीन के हांग्झोउ में होेने वाले एशियाई खेलों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। जहां जीतने वाली टीम सीधा पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये क्वालीफाई करेगी।
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleइमरजेंसी की बरसी पर बोले पीएम मोदी : आपातकाल के काले दिनों को कभी नहीं भुलाया जा सकता
Next Article असम में बाढ़ से 5 लाख लोग प्रभावित