पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिसके बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे ओंडा स्टेशन पर हुआ। सूत्रों के मुताबिक एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं इस घटना के बाद पटरी पर डिब्बे बिखर गए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दोनों मालगाड़ियां खाली थीं। इस हादसे से आद्रा मंडल में कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द अप लाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं। मालूम हो कि आद्रा रेलवे डिवीजन पश्चिम बंगाल के 4 जिलों में सेवाएं देता है. इनमें पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया और बर्दवान शामिल हैं। इसी के साथ झारखंड के 3 जिले धनबाद, बोकारो और सिंहभूम दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आते हैं।
Place your Ad here contact 9693388037