साहित्य अकादेमी ने शनिवार को हिन्दी के लिए अतुल कुमार राय को युवा पुरस्कार एवं सूर्यनाथ सिंह को बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आज जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में अकादमी के कार्यकारी मंडल ने युवा एवं बाल साहित्य पुरस्कार 2023 की घोषणा की। बैठक में 20 युवा लेखकों की पुस्तकों एवं 22 बाल साहित्यकारों के लिए इस वर्ष के पुरस्कार अनुमोदित किए गए। हिंदी के लिए युवा पुरस्कार अतुल कुमार राय के उपन्यास चाँदपुर की चंदा को दिया गया है। वहीं अंग्रेज़ी के लिए अनिरुद्ध कानिसेट्टी की पुस्तक लॉडर्स ऑफ़ द डेक्कन: सदर्न इंडिया फ्रॉम द चालुक्याज़ टु द चोलाज़ को दिया गया है।
हिंदी में बाल साहित्य के लिए सूर्यनाथ सिंह की पुस्तक कौतुक ऐप, अंग्रेज़ी में सुधा मूर्ति की पुस्तक ग्रैंडपैरेंट्स बैग ऑफ़ स्टोरीज़ को पुरस्कृत किया गया है।
अतुल कुमार राय को युवा पुरस्कार एवं सूर्यनाथ सिंह को बाल साहित्य पुरस्कार
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleअगस्त तक मैदान में वापसी कर सकते हैं बुमराह
Next Article शाह ने श्रीनगर में बलिदान स्तंभ की रखी आधारशिला