गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी में गूगल गुजरात के वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र स्थापित करने जा रहा है। यह घोषणा गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद दी। पिचाई ने कहा कि उनकी कंपनी 10 अरब अमेरिकी डॉलर के भारत डिजिटलीकरण कोष के माध्यम से भारत में निवेश करेगी। प्रधानमंत्री ने पिचाई के अलावा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एप्पल के सीईओ टिम कुक, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और एएमडी के सीईओ लिसा सु समेत अन्य सीईओ से भी मुलाकात की। पिचाई ने कहा कि गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपना वैश्विक फिनटेक संचालन केंद्र खोलेगे। इससे भारत के फिनटेक नेतृत्व को मजबूती मिलेगी। जिसमें यूपीआई और आधार की अहम भूमिका है। इसे विश्व स्तर पर ले जाएंगे। वहीं, पिचाई ने कहा कि विशेष रूप से डिजिटल इंडिया और आर्थिक अवसर के क्षेत्र में देखना रोमांचक है। मैं प्रधानमंत्री से दिसंबर में मिला था और हमने अपनी बातचीत जारी रखी। हमने साझा किया कि गूगल भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रहा है। हम इसके माध्यम से निवेश करना जारी रख रहे हैं। जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर काम करने वाली कंपनियों में भी निवेश शामिल है।