संघीय ढांचे को बचाने की कवायत की जा रहा है है। यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। सत्तापक्ष लोकतंत्र व्यवस्था पर तेजी से प्रहार कर रहा है। जो देश हित के लिए सही नहीं है। ये बातें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पटना में विपक्षी दल की महाबैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार की नीतियों से किसान, मजदूर, आम लोग और बेरोजगार नौजवान के अंदर बहुत ही गुस्सा है। इस सब चीजो को लेकर हम सभी एक इमानदार सोच के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सकारात्मक सोच के साथ सभी विपक्षी दल को एक साथ लाने का काम किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र है। भारत की छवि अनेकता में एकता की रही है। जो हमे एक सूत्र में हमें पीरोने का काम करता है।
Place your Ad here contact 9693388037