रखवाला होआ धार कृपा प्रभ हाथ दे राखीआ हर गोविंद नवा निरोआ…… पंज प्याले पंज पीर, छठम पीर बैठा गुरु भारी……
जुग जुग सतगुरु धरे अवतारी……जमया पूत भगत गोबिंद का प्रगटया सभ मै लिखया धुर का……. समेत अन्य शबद गायन कर साध-संगत मंत्रमुग्ध हो गये। वहीं स्त्री सत्संग सभा की रमेश गिरधर, बबली दुआ, सुषमा गिरधर, इंदु पपनेजा,रेशमा और उषा ने एक से बढ़कर एक शबद गायन कर मौजूद लोगों को झूमाया। गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर स्त्री सत्संग सभा ने कृष्णा नगर कॉलोनी में छठे नानक श्री हरगोविंद जी महाराज के 428वें प्रकाश पर्व पर विशेष दीवान सजायी। दीवान की शुरुआत दोपहर तीन बजे भाई अमरीक सिंह ने साध संगत के साथ सामूहिक रूप से पढ़े गये श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के साथ किया ।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने कथावाचन करते हुए साध-संगत को बताया कि सिखों के छठें गुरु हर गोविंदजी का जन्म बडाली (अमृतसर) में हुआ था। वे सिखों के पांचवें गुरु श्री अर्जुन देवजी के पुत्र थे। उनकी माता का नाम गंगा था। उन्होंने ही सिखों को अस्त्र-शस्त्र का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित कर सिख पंथ को योद्धा चरित्र प्रदान किया। हरगोविंद जी महाराज युद्ध में शामिल होने वाले पहले गुरु थे। उन्होंने सिखों को युद्ध कलाएं सिखाने और सैन्य परीक्षण के लिए भी प्रेरित किया था। हरगोविंद जी ने मुगलों के अत्याचारों से पीड़ित अनुयायियों में इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास पैदा किया। वहीं हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने वडी आरजा हरगोबिंद की सुख मंगल कल्याण विचारया……… मेरा सतगुर रखवाला होआ धार कृपा प्रभ हाथ दे राखीआ हर गोविंद नवा निरोआ…….. शबद गायन कर संगत को गुरवाणी से जोड़ा। जिसके बाद छह पौढ़ी अनंद साहिब के पाठ, मनीष मिढ़ा ने अरदास,अमरीक सिंह के पढ़े गये हुक्मनामा के साथ दीवान की समाप्ति की। मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने कहा कि संगत के बीच कढ़ाह प्रसाद का वितरण किया गया है। इस अवसर पर लंगर भी चलाये गये है।
इनका रहा सहयोग
दीवान में प्रकाश गिरधर, मोहन काठपाल, हरगोविंद सिंह, भगवानदास थरेजा, गिरीश मिढ़ा, अमरजीत सिंह मुंजाल, अजय मुंजाल, रमेश पपनेजा, गौतम काठपाल, मोहित गिरधर, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, ईशान काठपाल, अमित गिरधर, कुलदीप गिरधर, प्रवीण गिरधर, सीमा मिढ़ा, पूनम मिढ़ा, मनजीत कौर, नीता मिढ़ा, कृष्णा देवी, सोनी, मोहित गिरधर, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा समेत अन्य
ने अहम सहयोग किया।