पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंच गये। जिसके बाद शहर के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री स्वागत जोरदार किया। इस दौरान बड़ी संख्या में एयरपोर्ट के बाहर खड़े प्रवासी भारतीयों से पीएम मोदी ने हाथ मिलाकर उनसे बातचीत की। वहीं पूरा एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने भारत माता के जयकारे लगाये। न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं न्यूयॉर्क पहुंच गया हूं। 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के साथ नेताओं से अपने विचारों को साझा करेगे। वहीं पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद हुए स्वागत की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा किया है।
पीएम से कई हस्तियों ने की मुलाकात
पीएम से ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के सह-संस्थापक रे डेलियो ने मुलाकात की। इस दौरान आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किये गये सुधारों पर बात की। प्रोफेसर रतन लाल (अकादमिक) ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि यह एक उत्कृष्ट बैठक थी। हमें भारतीय होने पर बहुत गर्व महसूस कराया है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद निबंधकार और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब ने कहा कि मैंने कोविड की प्रतिक्रिया पर भारत की सराहना की। किस तरह भारत ने कुशलता से इससे निपटा, विशेष रूप से भोजन और वितरण यह बेहतरीन था। अमेरिकी खगोलशास्त्री, लेखक और विज्ञान संचारक नील डी. ग्रासे टायसन ने कहा कि मुझे पीएम के साथ समय बिताकर खुशी हुई। न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रोफेसर पॉल रोमर ने कहा कि यह एक शानदार बैठक थी।
मोदी से मिले एलन मस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत के पास सबसे अधिक संभावनाएं मैजूद हैं। पीएम मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं ।इसलिए महत्वपूर्ण निवेश के लिए वे हमें लगातार प्रेरित करते हैं। मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। पीएम मोदी से मिलकर मुझे काफी खुशी हुई है।