केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के ‘महंगाई भत्ते’ और पेंशनरों के लिए ‘महंगाई राहत’ की दरों में वृद्धि करेगी। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है।केंद्रीय सरकार की ओर से मौजूदा समय में कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक के तहत जारी आंकड़े बता रहे हैं कि कर्मियों को चार फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके बाद कर्मियों के महंगाई भत्ते की दर 46 फीसदी हो जाएगी। सूत्रों की माने तो, इस बार डीए/डीआर की घोषणा होने में ज्यादा देरी नहीं होगी। इसकी घोषणा अगस्त से पहले ही केंद्र सरकार घोषणा करेगी। किसी कर्मचारी की सेलरी 85,500 रुपये है, तो 46 फीसदी डीए के हिसाब से उसे 3420 रुपये का इजाफा होगा। 46 फीसदी के हिसाब से वह राशि 39330 रुपये हो जाएगी। डीए की दर 46 फीसदी होने के बाद एक लाख रुपये की बेसिक सेलरी वाले कर्मियों के खाते में हर माह 4000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी होगी। वहीं 46 फीसदी के हिसाब से डीए राशि 46000 रुपये हो जाएगी।