प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए दिल्ली से रवाना हुये। वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में भाग लेंगे। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इस दौरान पीएम वाशिंगटन में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वे भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी 21-23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। अमेरिका के दौरे में अहम एजेंडा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग रहेगा। इसके अलावा दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापार, निवेश साझेदारी, प्रौद्योगिकी, दूरसंचार, अंतरिक्ष, विनिर्माण और निवेश जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने संभावना है।
Place your Ad here contact 9693388037