चौकीदार दफादार पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को दी मांग पत्र
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि चौकीदारों की मांगों को लेकर कार्मिक और गृह सचिव से बात करेंगे। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी बात की जायेगा। चौकीदारों मांग जायज है। इसको ध्यान में रखते हये हर संभव मदद का प्रयास किया जायेगा। चौकीदार दफादार पंचायत के अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने बताया कि उनके अगुवाई में सोमवार को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से प्रोजेक्ट भवन में चौकीदार दफादार पंचायत का प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य मिले हैं। तकरीब आधा घंटा वार्ता हुई वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल ने डॉ रामेश्वर उरांव को मिलकर मांग पत्र सौंपा है। वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान जल्द ही निकाला जाएगा। गठबंधन सरकार समस्या सुलझाने के लिए ही बनी है। प्रतिनिधिमंडल में सचिव संजीव कुमार, संयुक्त सचिव सह जिलाअध्यक्ष समसुल अंसारी , निजावत अंसारी, जिला सचिव लोहरदगा अनिरुद्ध माली, मुमताज अंसारी, वर्षा उरांव, कृष्णा महतो, शहीद अंसारी, अनुज समेत अन्य उपस्थित थे।