समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर अरबी और फारसी प्रचार-प्रसार का होगा प्रयास
अरबी और फारसी प्रचार-प्रसार में आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास किया जायेगा। शिक्षकों के साथ छात्रों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही जो परीक्षाएं हो चुकी हैं अथवा होनी है उनके परिणाम भी जल्द से जल्द प्रकाशित करने का प्रयास किया जायेगा। इसको लेकर कुलाधिपति कार्यालय और शासन के आदेशानुसार कार्य होगे। ये बातें पटना के मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय के नये कार्यवाहक कुलपति के रूप में पदभार संभालाने के बाद प्रोफ़ेसर अंसारी ने कहीं। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि अरबी व फारसी प्रचार-प्रसार के लिए विश्वविद्यालय स्थापित हुई है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए विधिसम्मत कार्य किये जायेगे। सरकार ने सत्र दुरुस्त करने के लिए तीन महीने की समय सीमा दी है, जिसको प्राथमिकता दी जाएगी। प्रोफेसर ईद ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर मो. आलमगीर आलम हज की यात्रा पर गए हैं। यह जिम्मेवारी मुझे सिर्फ एक महीने के लिए दिया गया है। कार्यवाहक के रूप में योगदान सिर्फ एक महीना का ही रहेगा। पत्रकारों के कर्मचारियों स्थानांतरण से जुड़े एक सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन की ओर जारी आदेश के आलोक में कार्यवाहक कुलपति किसी कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं करेंगे।