दिल्ली समेत देश भर में ईद उल अज़हा का त्योहार 29 जून को मनाया जाएगा। दिल्ली में सोमवार को बादलों के छाए रहने की वजह से चांद के दीदार नहीं हो सका। वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बकरीद का चांद नजर आया है। चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ. मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश और बादल छाए रहने की वजह से चांद नहीं दिख पाया है। जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में चांद दिखा है। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी एक बयान में 29 जून को बकरीद का त्योहार मनाए जाने की घोषणा की है।
Place your Ad here contact 9693388037