अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के नीतिगत दरों पर होने वाले वक्तव्य से पहले निवेशकों की निवेशधारणा कमजोर पड़ी।जिसकी वजह से वैश्विक बाजार में आई गिरावट। इसके दबाव में स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, यूटिलिटीज, बैंकिंग, पावर और रियल्टी समेत 14 समूहों में बिकवाली से शेयर बाजार में पिछले दिनों तेजी आज थम गई। सेंसेक्स 216.28 अंक लुढ़ककर 63168.30 अंक और निफ्टी 70.55 अंक टूटकर 18755.45 अंक पर आ गया। इस तरह बीएसई का मिडकैप 0.08 प्रतिशत फिसलकर 28,309.18 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत चढ़कर 32,368.74 अंक पर पहुंच गया।
Place your Ad here contact 9693388037