झारखंड कुरमी महासभा ने की बैठक, पांच व्हाट्सएप नम्बर किये जारी
विद्यार्थियों के अंकपत्र रांची जिला इकाई पदाधिकारियों के पास तक 10 जूलाई को भेजे
मैट्रिक और इंटर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुरमी समाज के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इन बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए 9वीं जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह किया जा रहा है। जिससे समाज के और भी अन्य बच्चों को बेहतरीन करने की प्रेरणा मिल सके। ये फैसला प्रदेश कार्यालय बड़गांई में झारखंड कुरमी महासभा रांची जिला इकाई की बैठक में ली गयी। इसकी अध्यक्षता रांची के जिला महासचिव ज्योतिष कुमार महतो ने की। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह 16 जुलाई को अनगड़ा में किया जाएगा।
उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुये कहा कि मेधावी छात्र छात्राओं की सूची और अंकपत्र रांची जिला इकाई के पदाधिकारियों के पास 10 जूलाई तक निश्चित रूप से जमा करवाये। जिससे उनके प्रतिभा को सम्मान मिल सकेगा। वर्ष 2023 के मैट्रिक (जैक, सीबीएसई, आईसीएसई)बोर्ड परीक्षा में 92% एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुरमी महतो समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, 10+2साइंस, कामर्स एवं आर्ट्स (जैक, सीबीएसई, आईसीएसई) की वार्षिक परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन व्हाट्सएप नम्बरों कोडिनेटर बृजलाल महतो महतो(शिक्षक) मो.9973669491, बालकुमार महतो (अध्यक्ष) मो.9939070368, ज्योतिष कुमार महतो (महासचिव) मो.8789882843, रामेश्वर महतो (कोषाध्यक्ष) मो.9709079311 और सकल नाथ महतो (प्रदेश कार्यालय प्रभारी ) मो.9835962947 पर अंकपत्र के फोटो कापी और पासपोर्ट साइज फोटो को भेज सकते हैं।