रोटरी क्लब रांची एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज ने संयुक्त रुप से रविवार को गुरुनानक भवन हॉल में मैगा हेल्थ शिविर लगाया। मैगा कैम्प का उद्घाटन गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सतसंग सभा के प्रधान द्वारिका दास मुंजाल, बहावलपुरी पंजाबी समाज के अध्यक्ष ललित किंगर, सचिव अश्विनी सुखीजा, राधाकृष्ण मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहर लाल जसूजा, रोटरी रांची के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, सचिव हितेश भगत और पीडीजी राजीव मोदी ने किया। इसमें मधुमेह समेत अन्य गंभीर बीमारियों का परीक्षण के साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कैंप में जरूरतमंदो के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। इस कैम्प में ह्रदय रोग, चर्म रोग, कैंसर जांच, बाल रोग , शुगर, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, युरोलोजी मूत्र रोग , किडनी गुर्दा रोग , हड्डी जोड़ प्रत्यारोपण , प्लास्टिक सर्जरी , स्त्री रोग, नेत्र रोग व दंतरोग विशेषज्ञों की टीम ने निःशुल्क सेवा प्रदान की है। यह विवेकानंद अस्पताल और देवकमल अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया था। कैम्प में 276 मरीजों की जांच की गयी । वहीं, मेगा हेल्थ कैम्प में आयुष्मान भारत, विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के तहत आम आदमी को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा की जानकारी भी दी गई।
इन डॉक्टरों का रहा महत्वपूर्ण योगदान
कैंप को सफल बबाने में डॉ स्मृति राज ,डॉ अनिल कुमार पांडेय, डॉ अमर कुमार, डॉ कुश कुमार, डॉ शीतल, डॉ अभिषेक शाहदेव, डॉ रमेश रंजन, डॉ अरविन्द, डॉ नीलम वर्मा, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ अमर कुमार गुप्ता, डॉ रिया, डॉ रुपेश कुमार सिंह,डॉ पूजा पाठक, डॉ दिलीप, डॉ एमपी सिंह समेत अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान किया।
सफल संचालन को लेकर कमेटी सदस्य रहे एक्टिव
सफल संचालन को लेकर डॉ सतीश मिढ़ा,अर्जुन देव मिढ़ा,नरेश पपनेजा, शाहिद पॉल, मुकेश तनेजा, हरमिंद्र सिंह, आदित्य मल्होत्रा, अमित अग्रवाल, प्रवीण राजगढ़िया, अतुल अग्रवाल, जसदीप सिंह, गिरीश अग्रवाल, सन्नी कुमार, अशोक गेरा,प्रेम मिढ़ा,रमेश गिरधर,लक्ष्मण दास मिढ़ा,हरजीत बेदी, सुरेश मिढ़ा, किशोर पपनेजा, समीर कठपाल, मुकेश बजाज, जितेंद्र मुंजाल, रवि नागपाल, मधु मक्कड़, विमला किंगर, रिचा मिढ़ा, नीति पपनेजा समेत बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति के सदस्यों की विशेष योगदान रही।