माइक्रोसॉफ्ट घोषणा के बाद अब विंडोज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ला रहा है। कंपनी ने एआई को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लागू करने की इच्छा व्यक्त की है। माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2023 ने एआई के संदर्भ में विंडोज में आने वाले नए फीचर्स को विस्तार से रिव्यू करने का अवसर प्रदान किया। कंपनी विंडोज 12 को अगले साल लॉन्च के समय इन अपडेशन का लाभ ले सकती है। दरअसल, कंपनी विंडोज के साथ भी एआई बेस्ड टेक्स्ट टू स्पीच फीचर एड करने वाली है।
डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉइस इनपुट फीचर
केवल मोबाइल बिंग चैट यूजर्स ही वॉइस इनपुट फीचर का इस्तेमाल कर पा रहे थे, लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी इस फीचर को रोलआउट कर दिया है। बिंग चैट बॉक्स में माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करके, यूजर्स वॉइस इनपुट एक्टिव कर सकते हैं और बिंग चैटबॉट के साथ चैट कर सकते हैं। यह अंग्रेजी, जापानी, जर्मन, मंदारिन और फ्रेंच में अपनी आवाज से जवाब दे सकता है। इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग चैट की टेक्स्ट-टू-स्पीच क्षमताओं का विस्तार किया है, जिसमें 30 से अधिक अतिरिक्त भाषाओं का सपोर्ट शामिल है। यानी आने वाले समय में डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी भाषाई बाध्यता कम होने वाली है।
वॉइस कन्वर्सेशन
यह कदम माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट के साथ यूजर्स को अधिक नेचुरल बातचीत प्रदान करने के प्रयासों का हिस्सा है। इसके अलावा, विंडोज 11 जल्द ही यूजर्स को अपने स्टाइलस के साथ कहीं भी लिखने की अनुमति देगा। लेकिन बिंग के एआई के साथ वॉइस कन्वर्सेशन के लिए भी प्रोत्साहित करेगा। एआई को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में जोड़कर, माइक्रोसॉफ्ट अधिक सहज और बुद्धिमान सॉफ्टवेयर के विकास में एक कदम आगे ले जा रहा है।