भारतीय संसदीय दल के उरुग्वे भ्रमण के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कार्यक्रम किए गए। इसमें भारतीय संसदीय दल के प्रमुख संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ समेत अन्य सांसद व अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान योग महोत्सव में योग का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में भारतीय शास्त्रीय नृत्य और योग के संबंध पर वक्ताओं ने अपने विचारों को रखा। वहीं, संसदीय दल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कार्यालय का भ्रमण किया। सांसद संजय सेठ ने कहा कि योग के प्रति उरुग्वे में जो आकर्षण देखने को मिला, वह अद्वितीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई धरोहरों को विश्व के साथ साझा किया है। जिसको आज विश्व खुले दिल से अपना रहा है। वहीं, भारतीय संसदीय दल ने उरूग्वे के उपराष्ट्रपति बीट्रिज़ आर्गिमोन को भारत आने का न्योता दिया है। वे भारत में नवंबर अथवा दिसंबर में आ सकते है।