अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले बड़ा एलान किया है। अमेरिकी सरकार ने ग्रीन कार्ड को लेकर इंतजार कर रहे लोगों को पात्रता मानदंडों के नीतिगत दिशा–निर्देश जारी कर नियमों में ढील दी है। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जों बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे ।
भारतीय को मिलेगी मदद
अमेरिकी नागरिकता व आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) की ओर से रोजगार प्राधिकार दस्तावेज (ईएडी) के लिए छुट दी गयी है। यह प्रारंभिक और नवीकरण आवेदनों के लिए पात्रता मानदंडों से संबंधी मामले है। इसको लेकर दिशा–निर्देश से उन हजारों भारतीय प्रौद्योगिकी पेशेवरों को मदद मिलने की उम्मीद है, जो ग्रीन कार्ड अथवा स्थायी निवास के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ग्रीन कार्ड जिसे आधिकारिक तौर पर स्थायी निवासी कार्ड के रूप में जाना जाता है। यह एक दस्तावेज है, जो अमेरिका में अप्रवासियों को सबूत के रूप में जारी किया जाता है । इन धारक को स्थायी रूप से रहने का विशेषाधिकार दिया गया है।