वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत ने 209 रन से हरा दिया था। इसी के साथ भारत का चैंपियन बनने का लगातार दूसरी बार ख्वाब टूट गया। अब टीम वेस्टइंडीज दौरे से अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने अभियान का आगाज करेगी। फिलहाल तो भारतीय टीम महीनेभर के रेस्ट पर हैं। टीम इसके बाद वेस्टइंडीज के लंबे दौरे पर बिजी हो जाएगी। अगले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएगा। टेस्ट सीरीज से भारत अपने इस दौरे का आगाज करेगा। इस सीरीज में टीम में कुछ बड़े बदलाव भी दिख सकते हैं। क्रिकबज की खबर के अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बैकअप खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल चेतेश्वर पुजारा की जगह ले सकते हैं। पुजारा भारतीय टेस्ट टीम में नंबर 3 के अहम बल्लेबाज हैं, मगर पिछले कुछ समय से वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पुजारा अगर बाहर होते हैं तो जायसवाल नंबर 3 पर उनकी जगह ले सकते हैं। जायसवाल की बात करें तो वो गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल में उनके बल्ले ने आग उगली थी। जायसवाल ने 14 मैचों में 48।08 की औसत से 625 रन ठोक दिए थे, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें ऐन मौके पर बैकअप खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ली थी, जो अपनी शादी के चलते भारतीय स्क्वॉड से बाहर हो गए थे।