आज भले ही बॉलीवुड में विद्या बालन अपने किरदारों से अपनी धाक जमा चुकी है. लेकिन विद्या बालन का एक्टिंग की सपना पूरे करने का ये सफर इतना आसान नहीं था. विद्या बालन आज अकेले अपने दम पर कई हिट फिल्में कराने वाली एक्ट्रेसेज के तौर पर पहचानी जाती हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी थी जब विद्या बालन को फिल्म इंडस्ट्री में काफी रिजेक्शन्स का सामना करना पड़ा था. इन रिजेक्शन्स से एक्ट्रेसेज इतना परेशान हो गई थीं कि वह हर रोज साई बाबा मंदिर में जाकर उनसे बातें किया करती थीं और घर आकर रोज रात को रोते हुए ही सो जाया करती थीं. इस बात का खुलासा खुद विद्या बालन ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. फिल्मों में आना विद्या बालन के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. साल 1995 में आए एकता कपूर के टीवी शो ‘हम पांच’ से उन्होंने अपने सपने को पूरा करने की शुरुआत की थी. इस शो को काफी पसंद किया गया था. लेकिन विद्या के करियर को इस शो से कुछ खास फायदा नहीं मिल पाया. ज्यादातर लोगों को तो इस शो में विद्या की मौजूदगी का ही तब पता चला जब वह फिल्मों में काम करने लगी थीं. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. विद्या की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब उनका वजन तेजी से बढ़ने लगा था. अपने बढ़ते वजन की वजह से वह बॉडी शेमिंग की भी शिकार हुई थीं. जब उनका शरीर ही उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी परेशानी बन गया था. हालांकि आज अपने बढ़े हुए वजन से भी विद्या इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन करियर की शुरुआत में उनकी फिल्मों की नाकामयाबी के पीछे शायद एक बड़ी वजह उनका वजन भी रहा हो. एक्ट्रेस ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें हार्मोनल इंबैलेंस की प्रॉब्लम है, जिसकी वजह से वह भले कितनी भी डायटिंग या वर्कआउट कर लें, उनका उनका वजन कम नहीं होता.