रांची रेल मंडल से होकर दस स्पेशल ट्रेनें परिचालित की जा रही हैं। महाकुंभ को लेकर एक जनवरी से ही स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरु कर दिया गया हैं। रेलवे के इस फैसले के बाद अब झारखंड के विभन्न जिलों से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में श्रद्धालु आसानी के साथ पहुंच सकेगें। वहीं, रेलवे की ओर से चलायी जा रही यह दस स्पेशल ट्रेनें कुल 38 ट्रिप लगायेगी। श्रद्धालुओं के लिए एक जनवरी से ही स्पेशल ट्रेनें परिचालित हो रही हैं। जो एक मार्च तक जारी रहेगा। यह सभी ट्रेनें रांची रेल मंडल के विभन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी। देखे लिस्ट..
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची ..
# रांची से टुंडला कुंभ मेला स्पेशल वाया रांची (ट्रेन संख्या 08067), 19 जनवरी, एक ट्रिप ।
# रांची से टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन संख्या 08968), 20 जनवरी, एक ट्रिप ।
# भुवनेश्वर टूण्डला कुम्भ मेला स्पेशल वाया मूरी ( ट्रेन संख्या 08425), 1, 8 एवं 22 जनवरी और 5,19 एवं 25 फरवरी, छह ट्रिप ।
# टूण्डला भुवनेश्वर कुम्भ मेला स्पेशल वाया मूरी ( ट्रेन संख्या 08426), 3,10 एवं 24 जनवरी और 7, 21 एवं 28 फरवरी, छह ट्रिप ।
# टिटिलागढ़ टूण्डला कुम्भ मेला स्पेशल वाया रांची (ट्रेन संख्या 08314), 9, 16 एवं 23 जनवरी और 6, 20 एवं 25 फरवरी, छह ट्रिप ।
# टूण्डला टिटिलागढ़ कुम्भ मेला स्पेशल वाया रांची (ट्रेन संख्या 08313), 11, 18 एवं 25 जनवरी, 8 एवं 22 फरवरी और 1 मार्च, छह ट्रिप ।
# तिरुपति बनारस कुम्भ मेला स्पेशल वाया रांची ( ट्रेन संख्या 07107), 18 जनवरी और 8, 15 एवं 22 फरवरी, चार ट्रिप ।
# बनारस विजयवाड़ा कुम्भ मेला स्पेशल वाया रांची (ट्रेन संख्या 07108), 20 जनवरी और 10,17 एवं 24 फरवरी, चार ट्रिप ।
# नरसापुर बनारस कुम्भ मेला स्पेशल वाया रांची ( ट्रेन संख्या 07109) 26 जनवरी और 2 फरवरी, दो ट्रिप ।
# बनारस नरसापुर कुम्भ मेला स्पेशल वाया रांची (ट्रेन संख्या 07110), 27 जनवरी और 3 फरवरी, दो ट्रिप।