रांची रेल मंडल से खुलने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचाल को रद्द कर दिया गया हैं। जहां अब इन दो ट्रेनों का परिचालन 11 से 16 जनवरी तक नहीं होगा। जिसमें बर्द्धमान – हटिया एक्सप्रेस और हटिया – बर्द्धमान एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं, हटिया – खड़गपुर – हटिया एक्सप्रेस 7 से 10 जनवरी तक के लिए रद्द रहेगी। इससे पहले इस ट्रेन को 7 से लेकर 16 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया था। जिसके बाद रांची रेल मंडल ने इसमें बदलाव करते हुये अब इस ट्रेन का सामान्य परिचालन 11 जनवरी से शुरु करने का निर्णय लिया हैं। दरअसल रांची रेल मंडल के अंतर्गत चार लेन वाली सिरमटोली सड़क पर पूल निर्माण किया जा रहा हैं। जहां रेलवे लाइन के ऊपर से होकर ऊपरी पूल निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। जिसको देखते रांची रेल मंडल ने ब्लॉक लिया हैं। जिसमें तीन ट्रेनें के परिचालन प्रभावित होगी। देखे लिस्ट..
रद्द होने वाली तीन ट्रेनें..
# बर्द्धमान – हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13503) 11 से लेकर 15 जनवरी तक बर्द्धमान से रद्द रहेगी ।
# हटिया – बर्द्धमान एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13504) 12 से लेकर 16 जनवरी तक हटिया से रद्द रहेगी।
# हटिया – खड़गपुर – हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18036/18035) 10 जनवरी तक रद्द रहेगी। इस ट्रेन का सामान्य परिचालन 11 जनवरी से शुरु हो जायेगा।