प्रस्तावित मंईयां सम्मान योजना राशि वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया हैं। नामकुम के खोजाटोली मैदान में तैयारी अंतिम चरण में थी। जिसके बाद कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया हैं। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक आयोजित किये जा रहे हैं।
जहां भारत सरकार ने सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की हैं। जिसको देखते हुये अगले 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजकीय समारोह पर रोक रहेगी। जिसके तहत मंईयां सम्मान कार्यक्रम को फिलहाल वक्त के लिए स्थगित कर दिया गया हैं। इस बाबत अगली तारीख की घोषणा अब जनवरी माह के लिए किया जा सकता हैं।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय शोक की अवधि पूरी होने के बाद कार्यक्रम की अगली तारीख की घोषणा कर दी जायेगी। बता दें कि नामकुम के कुटियाती चौक के आर्मी मैदान में 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होने थे। जहां महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपये की किस्त मिलनी थी।
जिसकी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गयी थी। जहां पूरे राज्य से लाभुक महिलाओं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचती। कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुये ट्रैफिक रूटों में बदलाव की घोषणा भी कर दी गयी थी। लेकिन अचानक तबीयत खराब होने की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया। जिसके कारण तय कार्यक्रमों को फिलहाल वक्त के लिए स्थगित कर दी गयी हैं।