रामेश्वरा राइस मिल में मंगलवार को उपायुक्त के निर्देश पर छापेमारी की गयी। जहां अवैध रूप से चावल की पैकिंग वाले बोरे को बरामद किया गया हैं। दरअसल जामताड़ा के बेना में रामेश्वरा राइस मिल संचालित हैं। इसी मिल पर जिला प्रशासन की टीम छापेमारी करने पहुंची। जहां छापेमारी दल ने रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश के बोरे को बरामद किया हैं।
इस चावल के बोरों को झारखंड से बंग्लादेश में सप्लाई करने की तैयारी की जा रही थी। जामताड़ा के राइस मिल में छापेमारी के दौरान बांग्लादेशी प्रिंट वाला चावल का बोरा बरामद हुआ हैं। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को अवैध चावल व्यापार और स्थानीय बाजार में मिलावटी चावल की आपूर्ति से जोड़कर देखा जा रहा हैं। जिसके रोकथाम के लिए यह कार्रवाई की गयी हैं।
जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में राइस मिल से लगभग 32 क्विंटल चावल और चावल से लदा एक ट्रक को जब्त किया गया हैं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर ने बताया कि राइस मिल को संगठित सिंडिकेट के रुप में संचालित किया जा रहा था। चुपचाप तरीके से चावल की तस्करी हो रही थी। जिसकी भनक आसपास के लोगों को भी नहीं थी। यह खेला एफसीआई का चावल से किया जा रहा था। जिसको अवैध रूप से बांग्लादेश भेजे की तैयारी थी।
वहीं, जन वितरण प्रणाली वाले चावल को भी बोरों में पैक कर बाजार में खपाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिला प्रशासन कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी हैं। दरअसल इस मामले पर उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देश पर एक छापामारी दल गठित हुई थी। जिसके बाद मिल पर हो रहे इस पूरे खेल पर से पर्दे उठाया जा सका हैं। वहीं, घटना के उजागर होने के बाद जिला प्रशासन ने मिल को सील कर दिया हैं। छापेमारी दल में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर, डीसीओ सुजीत कुमार, सीओ सह एमओ अबिश्वर मुर्मू समेत जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।