शहर अंचल कार्यालय (सीओ ऑफिस) का शुक्रवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कर्मियों की उपस्थिति पंजी और बायोमेट्रिक की जांच की। उस दौरान कार्यालय में नहीं दिखने वाले कर्मियों के बारे में पूछताछ की। जिसके बाद अनुपस्थित पाये गये एक लिपिक और राजस्व कर्मचारी को शो-कॉज थामाने का आदेश दे दिया।
दरअसल व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायत को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पिछले कई दिनों से अस्पतालों, अंचल और प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने पहुंच जा रहे हैं। जिसमें अबतक कांके, नामकुम और रिम्स समेत अन्य शामिल हैं।
वहीं, अंचल कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुये आज उपायुक्त ने अंचल अधिकारी को कार्यालय के आधारभूत संरचना को और अधिक सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया। जिसके बाद उन्होंने अंचल अधिकारी से दाखिल व खारिज की लंबित मामलों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पंजी- 2 के परिशोधन पोर्टल के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ लहजों में कहा कि काम काज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। व्यवस्था में पारदर्शिता लाये और जिम्मेवारी तय करें। जिससे एक निश्चित समय सीमा के अंदर कामकाज को निपटाया जा सकेगा। इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा। जिससे उन्हें बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा।