जन प्रतिनिधि की सुरक्षा को लेकर स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी कर दिया हैं। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री और विधायकों पर हमला होने की बात कहीं गयी हैं। इस बाबत सभी जिले के एसपी को अलर्ट जारी किया गया हैं। दरअसल सुरक्षा को लेकर रिव्यू की जिम्मेदारी स्पेशल ब्रांच की होती हैं। स्पेशल ब्रांच ने वैसे नक्सल प्रभावित इलाके को चिन्हित किया हैं, जहां जन प्रतिनिधियों पर हमला हो सकता हैं। हाल के दिनों में कई इलाके नक्सली मुक्त हुये हैं लेकिन अभी भी कुछ स्पॉट ऐसे हैं जहां पर सुरक्षा को लेकर चुक भारी पड़ सकती हैं। जिसको देखते हुये इन जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा देने की बात कही गयी है। सभी जिले के एसपी को इस बाबत सूचित कर दिया गया। प्रदेश भर में ऐसे 20 जगहों से अधिक स्पॉट है जहां पर हमला होने की आशंका जतायी गयी हैं। इसमें रांची के चान्हो, हजारीबाग, बोकारो, गढ़वा, बगोदर, छतरपुर, चाईबासा, डाल्टनगंज, हरिहरगंज, तैमारा घाटी, नगर उंटारी समेत अन्य नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया हैं। इन इलाकों में मुख्यमंत्री, मंत्री और जनप्रतिनिधियों पर हमला हो सकता हैं। जिसको देखते हुये इन जिलों के एसपी को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करने की बात कही गयी हैं।