विधानसभा चुनाव में इडिया गठबंधन को मिली प्रचंड जनादेश के बाद गुरुवार को 14 वां मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन प्रदेश की बागडोर संभालने जा रहे हैं। इसके साथ ही मोरहाबादी मैदान एक बार फिर से 28 नवंबर की शाम 4 बजे हेमंत सोरेन की ताजपोशी का साक्षी बनेगा। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और और ऐतिहासिक बनाने के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। वहीं, इन सब के बीच संभावनाए जतायी जा रही है कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद का शपथ अकेले ही लेगे।
दरअसल गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच कैबिनेट गठन को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो सका हैं। जिसके वजह से हेमंत सोरेन अकेले ही शपथ ले सकते हैं। हांलाकि इस समारोह के लिए दो स्टेज तैयार किये जा रहे हैं। मुख्य स्टेज पर मुख्यमंत्री शपथ लेगे, तो वहीं, दूसरे स्टेज पर नवनिर्वाचित विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गयी। मंच के सामने की जगह को पूरी तरह से खुला रखा जा रहा हैं। जिन्हें बैठने की जगह नहीं मिलेगी, वे लोग सामने से खड़ा होकर शपथ ग्रहण को देख सकेंगे। जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन दिन रात समारोह की तैयारियों में जुटी हुई हैं।
लगातार आला अधिकारियों यानी मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार , प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव अमिताभ कौशल, रांची उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता समेत अन्य पदाधिकारी समारोह स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। साथ ही दिशा निर्देश भी दिये जा रहे हैं। वहीं, कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अपनी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन संग शाम के वक्त मोरहाबादी मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने समारोह की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने समारोह स्थल पर मंच निर्माण, साज सज्जा, विद्युत , ध्वनि, सुरक्षा व्यवस्था, अतिथियों के स्वागत और आगंतुकों को बैठाने समेत अन्य व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने समारोह स्थल तक आवागमन और वाहनों के पार्किंग, पेयजल समेत अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने समेत अन्य व्यवस्था पर जरुरी दिशा निर्देश भी दिया। दरअसल समारोह को लेकर वीवीआईपी और वीआईपी अतिथियों के लिए विशेष व्यवस्था किया जा रहा हैं। झारखंड के विभन्न जिलों से शपथ ग्रहण में 45 से 60 हजार के करीबन लोगों के पहुंचने की उम्मीद हैं। वहीं, हेमंत सोरेन के समर्थक एक दिन पहले ही यानी आज से राजधानी रांची में पहुंचने लगे हैं। जिसके वजह से शहर के होटल और लाज में भीड़ बढ़ गयी हैं।
सरकारी और गैर सरकारी स्कूल रहेगे बंद
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया हैं। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया हैं। जिसमें लिखा है कि शपथ ग्रहण को लेकर लगभग एक लाख से ऊपर आगन्तुकों के आने की संभावनाएं हैं। ये सभी निजी वाहन अथवा बस से रांची पहुंचेगे।
इस कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना हैं। जिसको देखते हुये विद्यालय संचालित होने के कारण स्कूल बस से आने वाले छात्र घंटों जाम में फंस सकते हैं। जो छात्र हित में उचित प्रतीत नहीं होगा। इस संबंध में अनेक अभिभावकों ने टेलीफोन के माध्यम से विद्यालय बंद रखने का अनुरोध कर रहे थे। जिसको देखते हुये छात्र हित एवं अभिभावक के अनुरोध पर विद्यालय एक दिन के लिए यानी 28 नवंबर को बंद रहेगा।
शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में हुये बदलाव
समारोह को देखते हुये शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया हैं। इसको लेकर बुधवार को रांची ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी कर दिया हैं। जिसके अनुसार 28 नवंबर को सुबह आठ से रात दस बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा। साथ ही छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों का भी रात आठ बजे तक के लिए शहर में प्रवेश बंद रहेगी। वहीं, शहर में दिन के 12 बजे से लेकर रात आठ बजे तक ई रिक्शा की नो-इंट्री रहेगी। इस दौरान सुबह 11 बजे से रात के आठ बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक और राम मंदिर चौक पर ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
इस दौरान सामान्य वाहन विशेष मार्गों से शहर में प्रवेश कर सकेंगे। यानी बूटी मोड़ से खेल गांव होते हुये कोकर चौक, रातू रोड से काठीटांड़, नगड़ी से कटहल मोड़ होते हुये नयासराय, हाईकोर्ट के रास्ते एचईसी गेट तक रांची में प्रवेश किया जा सकता हैं। साथ ही बोड़ेया रिंग रोड़ से मोरहाबादी मैदान की ओर आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड़ से बूटी मोड़, खेलगांव, कोकर चौक के रास्ते शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, होटल, सर्किट हाउस, मोरहाबादी मैदान वाले रास्तों पर चार हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गयी हैं। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए स्पेशल जवानों को जिम्मेवारी मिली हैं। पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल मुहैया कराया गया हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मैदान को पांच लेयर में बांटा गया हैं। आईजी और डीआईजी ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर बैठक की। पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के लिहाज से दिया जा रहा हैं। इसके साथ ही एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर, दारोगा रैंक के अधिकारी भी तैनात किये गये हैं।
वाहनों को यहां करें पार्किंग
# पुलिस लाइन मैदान, सीएम आवास के विपरित दिशा में गढ़वा, पलामू और लातेहार के लिए।
# रांची यूनिवर्सिटी मैदान, सिदो-कान्हू पार्क के बगल में खूंटी और चाईबासा के लिए।
# डीआईजी ग्राउंड बरियातू, बरियातू पहाड़ी स्थित मैदान में साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, दुमका, देवघर, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, जमशेदपुर और सरायकेला के लिए।
शपथ ग्रहण में दिग्गजों की रहेगी उपस्थिती
समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी,आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, शिरकत करेगे। वहीं, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी (एससी) प्रमुख शरद पवार, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती समेत अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया हैं।