रेलवे ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पटना – रांची – पटना (ट्रेन संख्या 03219/03220) और गढ़वा रोड़ – बिलासपुर – गढ़वा रोड़ परीक्षा स्पेशल (ट्रेन संख्या 03696/03695) का परिचालन करने का फैलसा लिया हैं। यह दोनों परीक्षा स्पेशल ट्रेनें आने और जाने को लेकर दो- दो ट्रिप के लिए परिचालित होगी। जिसके तहत पटना – रांची परीक्षा स्पेशल (ट्रेन संख्या 03219) 24 और 27 नंवबर को पटना स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह पटना स्टेशन से 3 बजे खुलेगी। जो जहानाबाद 4 बजे, गया 5:25 बजे, कोडरमा 6:40 बजे, गोमो 8:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी 9:40 बजे, मूरी 10:15 बजे होते हुये रांची स्टेशन रात्रि 11:45 बजे होगा । वहीं, रांची – पटना परीक्षा स्पेशल (ट्रेन संख्या 03220) 25 और 29 नंवबर को रांची स्टेशन से प्रस्थान करेगी। जो रांची स्टेशन से रात्रि 11 बजे खुलेगी। जो मूरी 12:15 बजे, बोकारो स्टील सिटी 1:10 बजे, गोमो 2:05 बजे, कोडरमा 3:22 बजे, गया 5:05 बजे, जहानाबाद 5:55 बजे होते हुये पटना स्टेशन 7:45 बजे पहुंचेगी। इन ट्रेनों में एसएलआरडी के दो कोच और सामान्य श्रेणी के 14 कोच मिलाकर कुल 16 कोच शामिल होंगे।
गढ़वा से बिलासपुर तक के लिए परीक्षा स्पेशल….
गढ़वा रोड़ – बिलासपुर – गढ़वा रोड़ परीक्षा स्पेशल (ट्रेन संख्या 03696/03695) ट्रेन (वाया – मूरी) का परिचालन 24 और 27 नंवबर को गढ़वा रोड़ से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गढ़वा रोड़ से शाम 6 बजे खुलेगी। जो लातेहार 7:32 बजे, बरकाकाना 9:40 बजे, मूरी 10:52 बजे, टाटानगर 1:40 बजे, राउरकेला 4:20 बजे होते हुये बिलासपुर स्टेशन रात्रि 11 बजे पहुंचेगी। वहीं, बिलासपुर – गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल (ट्रेन संख्या 03695 वाया – मूरी) 25 और 29 नंवबर को बिलासपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से 8 बजे, राउरकेला 12:55 बजे, टाटानगर 3:35 बजे, मूरी 5:22 बजे, बरकाकाना 7:05 बजे, लातेहार 9:04 बजे होते हुये गढ़वा रोड़ स्टेशन 11:30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो कोच और सामान्य श्रेणी के 14 कोच मिलाकर कुल 16 कोच शामिल होंगे।