रांची पुलिस ने हिंदपीढ़ी से अपराधी मो इमरान को गिरफ्तार कर लिया हैं। पिछले पांच सालों से पुलिस मो इमरान को तलाश कर रही थी। लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। दरअसल कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्या में शामिल आरोपी मो इमरान हैं। जिसको रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को सफलता हाथ लगी हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं।
बता दें कि हिंदपीढ़ी में गैंगस्टर सोनू इमरोज और सज्जाद के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। वहीं, जेल से जमानत पर सोनू इमरोज बाहर निकला था। राजधानी रांची के मेन रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के समीप डेली मार्केट थाना से महज कुछ ही दूरी पर 4 नवंबर 2018 (रविवार) को दिनदहाड़े गैंगवार की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्या कर दी गयी। इस कांड में सोनू इमरोज की शरीर पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछारे कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। उसके शरीर पर पांच गोलियां लगी थी। इसी हत्या कांड में अपराधी मो इमरान को आरोपी बनाया गया था। वहीं, इस मामले में कोर्ट ने शमशाद आलम उर्फ चपटा और तबरेज आलम उर्फ चमरा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई हैं।
कैसे हुई गिरफ्तारी..
हत्याकांड में शामिल अपराधी मो इमरान हिंदपीढ़ी में एक बारात में शिरकत करने पहुंचा था। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय को इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी कि हिंदपीढ़ी के एक बारात में अपराधी मो इमरान शामिल होने पहुंचा हैं। जिसके बाद कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में इमरान की गिरफ्तारी सुनिश्चत करने के लिए टीम गठित की गयी। और हिंदपीढ़ी से उक्त अपराधी मो इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया। वह कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसको रांची पुलिस ने पांच साल के बाद गिरफ्तार कर लिया हैं।