झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की गयी। लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जांच के दौरान एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र में त्रुटि पायी गयी हैं। जिसको देखते हुये उक्त प्रत्याशी का नामांकन पत्र को ही रद्द कर दिया गया। दरअसल पहले चरण के लिए लोहरदगा से विभिन्न राजनीतिक दलों के नौ और आठ निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कच्छप के नामांकन पत्र में त्रुटि पायी गयी हैं। जिसके बाद नियमनुसार उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया हैं। इसके साथ ही लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए रामेश्वर उरांव, बिहारी भगत, रमेश उरांव, पवन तिग्गा, बृजमोहन उरांव, बिरेन्द्र उरांव, अनिल कुमार भगत, अवधेश उरांव, नीरू शांति भगत, सनीया उरांव, राजपति देवी, संतोष भगत, सोमा उरांव, यशपाल भगत, रामेश्वर लोहरा, किशोर उरांव और राजेश लोहरा का नॉमिनेशन सही हैं। जो अब नियमनुसार चुनाव लड़ पाये गये। वहीं, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर मुकर्रर की गयी हैं। इस दौरान जिन प्रत्याशी को नामांकन वापस लेने इच्छा हो, तो वे नाम वापस ले सकेगे।