विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की राजनीति में बड़ा उठा पटक देखने को मिल रहा हैं। भाजपा में टूट का सिलसिला लगतार जारी है। टिकट नहींं मिलने से नाराज नेता पाला बदल रहे हैं। इस क्रम में सोमवार को डॉ लुईस मरांडी, कुणाल सारंगी और गणेश महली समेत अन्य नेताओं ने कमल का दामन छोड़ तीर धनुष का कमान थाम लिया हैं। यानी ये सभी नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे।
जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इनका स्वागत किया। इससे पहले ये सभी भाजपा से इस्तीफा दे दिये थे। वहीं, इन सभी का झारखंड मुक्ति मोर्चा में स्वागत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी का पट्टा पहनाकर किया।
लुईस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र..
पूर्व मंत्री सह बीजेपी की पूर्व नेता ने लुईस मरांडी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखा। और अपने इस्तीफे की औपचारिक को पूरा किया। उन्होंने पत्र में बीजेपी से अपने सियासी सफर शुरू करने का जिक्र किया हैं।
साथ ही 2014 विधानसभा चुनाव में मौका देने और मंत्री बनाये जाने की बात लिखकर आभार जताया हैं। उन्होंने पार्टी में निष्ठावान और विश्वासी कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने का आरोप भी लगाया हैं।