गुरु श्री गुरु नानक देव महाराज के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाले नगर कीर्तन की तारीख में बदलाव किया गया हैं। नये तारीख के अनुसार अब नगर कीर्तन गुरुवार को निकाला जायेगा। जिसपर सभी सदस्यों ने सहमति जतायी हैं। दरअसल नगर कीर्तन की तारीखों मे बदलाव को लेकर शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड़ में बैठक की गयी।
इसमें गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पिस्का मोड़, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा स्टेशन रोड, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हटिया, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कडरू, सिख सेवा सोसाईटी, सिख सेवक जत्था, गुरु नानक स्कूल पीपी कंपाउंड, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े और रांची मोटर डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुये। इसकी अध्यक्षता गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने की।
महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने कहा कि सिख समाज लोकतंत्र में आस्था रखते चुनाव आयोग का सम्मान करता हैं। स्वयं तिथि में बदलाव कर मानवता का धर्म निभाया है ताकि चुनाव आयोग को तिथि बदलने से होने वाली परेशानी नहीं हो। नगर कीर्तन की तारीख जो कि 13 नवंबर तय की गयी थी, उसमें बदलाव किये गये हैं। अब नगर कीर्तन को पहले तय हुये कार्यक्रम के एक दिन बाद निकाला जायेगा। यानी 14 नवंबर (गुरुवार) पर सहमति बनी हैं।
उन्होंने कहा कि बैठक शुरु होने के बाद सदस्यों के सामने निकाले जाने वाले नगर कीर्तन के दिन में बदलाव को लेकर प्रस्ताव रखा गया। जिसको सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। उन्होंने कहा कि अब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाले जाने वाला नगर कीर्तन 13 नवंबर की जगह 14 नवंबर को निकाला जायेगा। जो कृष्णा नगर कॉलोनी से दोपहर 2:30 बजे निकलेगा और रात 9:00 बजे पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर पहुंचकर विसर्जित कर दिया जायेगा।
दरअसल गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाले जाने वाले नगर कीर्तन के दिन ही रांची विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा हुई हैं। जिसके वजह से सदस्यों ने उक्त तिथि में संशोधन को लेकर 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर आग्रह भी किया था। इसके चार दिन बाद सदस्यों ने विधानसभा चुनाव और नगर कीर्तन के तारीखों को लेकर बैठक कर मंथन किया। जिसपर तारीखों में बदलाव को लेकर सदस्यों की सहमति बनी हैं।
बैठक में शामिल सदस्य..
बैठक में सरदार गुरमीत सिंह, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा, कृपाल सिंह, परमजीत सिंह, नवजोत सिंह रूबल, त्रिलोचन सिंह, सुरजीत सिंह, सुरेश मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, गगनदीप सिंह, ध्यान सिंह, गुरदीप सिंह, हरगोविंद सिंह, हरीश मिढ़ा, हरप्रीत सिंह, इंदर मिढ़ा, परमजीत भसीन, सुरिंदर पाल सिंह पाली, हरजीत सिंह होरा, हरजीत सिंह, स्विंकी, बसंत काठपाल, रमेश पपनेजा, रणबीर सिंह, गुरिंदर सिंह, रणजीत सिंह, हरबिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, हरदीप सिंह, रूलदा सिंह, प्रभदीप सिंह, कर्नल विजय सिंह, कुलतार सिंह, मनप्रीत सिंह और नरेश पपनेजा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।